भोपाल, 8 अक्टूबर (जस)। प्रकृति सम्पदा से भरपूर मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों में अब बच्चे नि:शुल्क प्रवेश करेंगे। वन विभाग ने ‘अनुभूति कार्यक्रम’ से जुड़े 50 हजार बच्चों को पर्यटन वर्ष 2016-17 से नि:शुल्क प्रवेश देने का निर्णय लिया है। वन, योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने शुक्रवार को यह घोषणा वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन्य-प्राणी सप्ताह का समापन करते हुए दी। वन मंत्री ने सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
वन मंत्री ने शुक्रवार को ‘वाइल्ड लाइफ-वंडर ऑफ मध्यप्रदेश’ योजना का भी शुभारंभ किया। इसमें फोटोग्राफर या आमजन वन्य-प्राणी के अपने द्वारा खींचे गये फोटो वन विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं। साल के अंत में विजेता फोटो को 50 हजार और शेष चयनित 9 फोटोग्राफ्स को 5-5 हजार का पुरस्कार दिया जायेगा।
डॉ. शेजवार ने वन्य-प्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को तीन वर्ग में पुरस्कृत किया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक वन संरक्षक विजय श्रीवास्तव, वन क्षेत्रपाल नवलकिशोर चौहान, उप वन क्षेत्रपाल लक्ष्मीकांत शुक्ला, पन्ना टाइगर रिजर्व के उप वन क्षेत्रपाल अमर सिंह गौड़, एसटीएसएफ भोपाल के चन्द्रशेखर शर्मा, एसटीएफ होशंगाबाद के मुकेश कुमार द्विवेदी को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र दिया गया।
इनके अलावा वन्य-प्राणी चिकित्सक वन विहार डॉ. अतुल गुप्ता, सहायक वन संरक्षक पेंच टाइगर रिजर्व बी.पी. तिवारी, उप वन मण्डलाधिकारी मण्डलेश्वर खण्डवा प्रतिभा अहिरवार, वन क्षेत्रपाल वन विहार संजय पाठक, गेम रेंज अधिकारी पेंच टाइगर रिजर्व मनमोहन सिंह जाटव और रालामण्डल अभयारण्य के राजाराम कल्याणे, विष्णु प्रसाद कछावा, मुरारीलाल धाकड़, वन मण्डल सीहोर के नागेन्द्र सिंह बैंस, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के नंदकिशोर अहिरवार और हिन्दलाल शर्मा, टीएसएफ होशंगाबाद के डाग हेण्डलर पदम सिंह राजपूत, सिवनी वृत्त के सुगनलाल इनवाती, बालाघाट के धर्मेन्द्र कुमार मोहरे और कूनो पालपुर के मनोज शर्मा को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
Follow @JansamacharNews