‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016’ की तैयारियों की समीक्षा

जयपुर, 10 अक्टूबर (जस)। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव ओ.पी. मीना ने सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में नवम्बर माह में जयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2016‘ (ग्राम) की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस आयोजन के सम्बंध में विभिन्न समितियों के प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीना ने निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के दूर दराज हिस्सों से भाग लेने वाले किसानों के परिवहन और भोजन से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।

उन्होंने इस कार्यक्रम में कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों के ख्यातनाम विशेषज्ञों को भी बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को वितरित किए जाने वाले कृृषि साहित्य को आम बोलचाल की भाषा में तैयार करवाने के भी निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव कृृषि नीलकमल दरबारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में किसानाें को लाने के लिए 900 बसों की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही 3 विशेष ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा। मुख्य सचिव ने इस सम्बंध में परिवहन समिति के समन्वयक को आवश्यक निर्देश दिए।

‘ग्राम‘ एक अंतर्राष्ट्रीय इवेंट है जो जयपुर के सीतापुरा में स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार एवं फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप किया से जा रहा है। इस इवेंट में लगभग 50,000 किसानों के भाग लेने की संभावना है।

‘ग्राम‘ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में त्वरित और सतत विकास के माध्यम से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करना तथा वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करना है। इसके अतिरिक्त इस वैश्विक आयोजन में राजस्थान के कृषि जलवायु के अनुरूप विश्व भर की सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जायेगा।