भोपाल, 11 अक्टूबर (जस)। मध्यप्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खनिज साधन तथा प्रवासी भारतीय मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोमवार को इंदौर में आगामी 22 एवं 23 अक्टूबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट–2016 की तैयारियों की समीक्षा की। शुक्ल ने कहा कि सभी तैयारियाँ आयोजन की गरिमा के अनुरूप निर्धारित समय-सीमा में पूरी की जाये। सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर उसका बेहतर क्रियान्वयन किया जाये।
उन्होंने कहा कि पूर्व में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जिस तरह से सफल हुआ है, उसी तरह से यह आयोजन भी सफल बनाया जाये। आयोजन में मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं की बेहतर ब्राण्डिग की जाये। मध्यप्रदेश की ब्राण्डिग में कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ी जाये। इस वर्ष के समिट में विदेशों के मंत्रियों, राजदूतों सहित 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। आयोजन में कुल 3000 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जीआईएस ब्राडिंग ईवेंट है। निवेश के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को एक बेहतर संभावना वाले प्रदेश के रूप में स्थापित किया जाना है। समिट के माध्यम से बेहतर ब्राडिंग करना होगी। आयोजन को मार्केटिंग का बढ़िया माध्यम बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार ‘मेक इन इंडिया” पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि वे सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर ऐसा प्रयास करें कि इस बार के आयोजन को ऐतिहासिक सफलता मिले। सभी संबंधित विभाग पूर्ण समन्वय से कार्य करें। सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित समय-सीमा में पूरी जवाबदारी और पूर्ण गंभीरता के साथ की जाये।
मंत्री ने बैठक के पूर्व आयोजन के लिये की जा रही विभिन्न तैयारियों का मौका मुआयना कर समीक्षा की। उन्होंने प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग स्थल, प्रवेश स्थल, मुख्य समारोह स्थल, सेमीनार सत्रों के सभाकक्षों, मीडिया कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
Follow @JansamacharNews