लखनऊ, 11 अक्टूबर (जस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को यहां लोक भवन में समाजवादी स्मार्टफोन योजना के पोर्टल को लाँच करते हुए कहा कि राज्य की समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास और जनकल्याण के ऐसे कार्यक्रम, योजनाएं और नीतियां लागू कीं, जिनका लाभ सभी को मिला है।
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश में परिवर्तन लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि निःशुल्क लैपटॉप वितरण के माध्यम से सरकार ने ‘डिजिटल डिवाइड’ को खत्म करने का भी काम किया है।
उन्होंने कहा कि इस योजना ने गरीब और वंचित वर्गों के साथ-साथ अन्य सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं के सपनों के द्वार खोल दिए हैं। इस योजना के ज़रिए ग्रामीण छात्रों के मन से टेक्नोलॉजी के प्रति व्याप्त भय को समाप्त करने में सफलता मिली है।
समाजवादी स्मार्टफोन योजना के अन्तर्गत इस फोन को वही लोग प्राप्त कर सकेंगे, जो उत्तर प्रदेश के नागरिक हों, जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम हो तथा जिनके अभिभावक श्रेणी-1 अथवा श्रेणी-2 के अधिकारी न हों। यह फोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को कहीं जाना नहीं पड़ेगा, बल्कि यह आवेदक के पते पर ही डिलीवर होगा। आवेदक इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन के समय आवेदक को सिर्फ हाईस्कूल प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति अपलोड करनी होगी। इसके अतिरिक्त किसी अन्य अभिलेख की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही, आवेदक को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews