जयपुर, 13 अक्टूबर (जस)। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे शुक्रवार 14 अक्टूबर को दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली एवं धौलपुर जिलों की सड़क निर्माण की करीब 6 सौ करोड़ रुपए की दो परियोजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11बी लालसोट-करौली खण्ड एवं करौली-धौलपुर खण्ड के निर्माण कार्यों को जनता को समर्पित करेंगे।
इस मौके पर ग्रामीण गौरव पथ द्वितीय चरण एवं अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी होगा। केन्द्रीय मंत्री गडकरी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में यह लोकार्पण समारोह करौली के त्रिलोक चन्द माथुर स्टेडियम में अपराह्न 3 बजे होगा जहां वे एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री यूनुस खान एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री टोडाभीम में 967 लाख रुपए की लागत से निर्मित बालिका आवासीय छात्रावास विद्यालय के भवन निर्माण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे। साथ ही ग्रामीण गौरव पथ योजना के फेज द्वितीय के अन्तर्गत करौली जिले की 44 ग्राम पंचायतों में गौरव पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेेंगे। ये गौरव पथ करौली, हिण्डौन, टोडाभीम और सपोटरा विधानसभा क्षेत्रों में 2640 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत हुए हैं।
समारोह में करौली-धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया, दौसा सांसद हरीश चन्द्र मीणा, टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया, विधायक करौली दर्शन सिंह, विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा एवं विधायक बसेड़ी रानी सिलौटिया मौजूद रहेंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष राघव चन्द्रा एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव संजय मित्रा भी लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।
Follow @JansamacharNews