भोपाल, 15 अक्टूबर (जस)। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने कहा है कि अगले 3 वर्ष में मध्यप्रदेश में नगरीय क्षेत्रों के अधोसंरचना विकास (इन्फ्रास्ट्रक्चर) पर 83 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की फ्लेगशिप स्कीम की समीक्षा के लिये 17 अक्टूबर को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू भोपाल आ रहे हैं।
फाइल फोटो : माया सिंह।
नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार नगरीय क्षेत्रों को सर्व-सुविधायुक्त बनाने के लिये अनेक योजना पर काम कर रही हैं। इन योजनाओं पर अगले 3 वर्ष में 83 हजार 835 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।
माया सिंह ने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री 17 अक्टूबर को मध्यप्रदेश में नगरीय विकास की फ्लेगशिप स्कीमों की समीक्षा करेंगे। उनके अमल में आने वाली कठिनाइयों को जानेंगे और जमीनी हकीकत की भी जानकारी प्राप्त करेंगे। सिंह ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री नायडू हर हफ्ते एक राज्य में जाकर समीक्षा करेंगे। समीक्षा की शुरूआत 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश से होगी।
प्रदेश में नगरीय अधोसंरचना के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों की कार्य-योजना तैयार की गयी है।
इंदौर में स्मार्ट पोल्स एण्ड इंटेलीजेंट लाइट, रि-डेव्हलपमेंट ऑफ 45 एकड़ गव्हर्नमेंट लेण्ड पार्सल एट सिटी सेंटर इंटीग्रेटेड 24×7 वॉटर सप्लाई एण्ड वेस्ट वॉटर रीयूज, इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट ऑन वेस्ट टू एनर्जी और अण्डर ग्राउण्ड यूटिलिटी डक्टिंग एण्ड पॉवर केबलिंग पर 4,400 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। भोपाल में रि-डेव्हलपमेंट ऑफ 320 एकड़ गव्हर्नमेंट लेण्ड पार्सल एट सिटी सेंटर, इन्क्लूडिंग नॉलेज हब, डिजिटल इनोवेशन जोन, हेल्थ हब, कॉमर्शियल हब एण्ड लेण्ड मार्क टॉवर और इंटीग्रेटेड 24×7 वॉटर सप्लाई एण्ड वेस्ट वॉटर रीयूज पर 2000 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
जबलपुर शहर में इंटरनेशनल स्टेण्डर्ड मल्टी स्पोर्ट स्टेडियम और यूटिलिटी डक्ट, जिसमें अण्डरग्राउण्ड इलेक्ट्रिक केबल एण्ड ऑप्टिकल फाइबर केबल पर 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ग्वालियर में ब्यूटीफिकेशन, रेस्टोरेशन एण्ड इम्प्रूवमेंट ऑफ हेरीटेज प्रापर्टीज और अफोर्डेबल हाउसिंग पर 593 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
उज्जैन में मल्टी मॉडल ट्रांजिट हब और रिलीजियस एण्ड कल्चरल हब पर 424 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के विभिन्न शहर में ट्रांसपोर्ट विकास के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये जायेंगे। इसमें भोपाल और इंदौर रेल प्रोजेक्ट पर 15 हजार करोड़, ऑपरेशन ऑफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट मोड्स पर 2000 करोड़, फ्रेट टर्मिनल इन डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर्स ऑन पीपीपी पर 240 करोड़, बस डिपो, टर्मिनल एण्ड बस-स्टॉप सेल्टर्स ऑन पीपीपी पर 1000 करोड़, मल्टी लेवल पार्किंग इन मेजर सिटीज ऑन पीपीपी पर 100 करोड़, पेडिस्ट्रेन एण्ड नॉन मोटर ट्रांसपोर्ट इन्फ्रा-स्ट्रक्चर सच एज स्काईवाल्क्स एण्ड फुट ओव्हर ब्रिज पर 750 करोड़ और रिंग रोड एण्ड अदर रिलेटेड ट्रांसपोर्ट ऑन पीपीपी पर 1000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।
Follow @JansamacharNews