राशन की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने वाले वाहनों में लगेगा जीपीएस

राशन की दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने वाले वाहनों में लगेगा जीपीएस

भोपाल, 24 अक्टूबर (जस)। मध्यप्रदेश के खाद्य-नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण एवं श्रम मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने आज प्रशासन अकादमी में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में पीडीएस व्यवस्था के क्रियान्वयन की समीक्षा की। प्रमुख सचिव खाद्य के.सी. गुप्ता, आयुक्त खाद्य फैज अहमद किदवई, एम.डी. मार्कफेड बी.एम. शर्मा, नियंत्रक नाप-तौल एस.के. जैन और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

धुर्वे ने कहा कि उचित मूल्यों की दुकानों तक खाद्यान्न परिवहन में लगे सभी वाहन पर जीपीएस लगाया जायेगा और इसका कंट्रोल इश्यू सेंटर से रहेगा। इन वाहनों पर विशेष रंग से लिखा जायेगा कि ‘यह वाहन पीडीएस की खाद्यान्न सामग्री का परिवहन कर रहे हैं”। इस व्यवस्था को तत्काल सुनिश्चित करवाने के लिये कहा गया। मंत्री धुर्वे ने कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम अब ट्रांसपोर्टर से अनुबंध करते समय इस शर्त को अनिवार्य रूप से समाहित करेगा। ऐसे ट्रांसपोर्टर से ही अनुबंध किया जायेगा, जो इन शर्तों को मान्य करेंगे।

ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि गेहूँ के उपार्जन से लेकर भण्डारण और उचित मूल्य दुकानों तक पहुँचाने की व्यवस्था मजबूत की जाये। गेहूँ उपार्जन के दौरान एफएक्यू गुणवत्ता का गेहूँ खरीदा जाये। एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूँ के सेम्पल खरीदी केन्द्र पर कई जगह रखे जायें, ताकि खरीदी केन्द्र पर किसान गेहूँ को देख सकें कि उन्हें किस क्वालिटी का गेहूँ देना है। भण्डारण के दौरान गोदाम में गेहूँ रखे जाते समय निरीक्षण की व्यवस्था रहेगी और गोदाम में भण्डारित गेहूँ किसी भी तरह से खराब न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।