मूंग खरीद में तेजी लाने के लिए खरीद केन्द्रों में की जा रही बढ़ोतरी : किलक

मूंग खरीद में तेजी लाने के लिए खरीद केन्द्रों में की जा रही बढ़ोतरी : किलक

जयपुर 27 अक्टूबर (जस)। राजस्थान के सहकारिता राज्यमंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि मूंग खरीद में तेजी लायी जायेगी तथा आवश्यकता के अनुसार और केन्द्र खोले जा रहे हैं। किलक ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नियमित रूप से मोंनेटरिंग एवं निरीक्षण कर खरीद केन्द्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक एक लाख चौंतीस हजार 930 क्विंटल मूंग की खरीद हो चुकी है। मंडियो में 9 लाख 84 हजार क्विंटल मूंग की आवक हुई है।

किलक गुरूवार को शासन सचिवालय में राजफैड द्वारा आयोजित विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद व पी.सी.एफ. योजना के तहत उड़द खरीद की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन केन्द्रों पर मूंग की आवक नहीं हो रही है। उन केन्द्रो को बंद कर दिया जाये। किलक ने निर्देश दिये है कि किसानों का 48 घंटे के भीतर भुगतान हो जाये ताकि उन्हें राहत मिल सके। उन्हाेंने निर्देश दिये है कि जिन खरीद केन्द्रों पर टोकन की दिनांक आगे की मिल रही है। वहाँ पर और केन्द्र खोले जायें।

सहकारिता राज्यमंत्री ने नागौर के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मेड़ता में आवक ज्यादा होने से और कांटे लगाये और रिसोर्स को बढ़ाये ताकि किसानो को फसल का उचित मूल्य मिल सके। श्रीगंगानगर कलक्टर पी.सी. किशन ने बताया कि फिल्ड विजिट के दौरान पाया गया कि नमी की समस्या के कारण मूंग खरीद में दिक्कत हो रही है। टोंक जिला कलक्टर महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि मूंग खरीद में समस्या आ रही है।

इस पर शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने मौके पर एफ.सी.आई. एवं राजफैड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थल पर जाकर समस्या का निस्तारण करें। कुमार ने जोधपुर जिला कलक्टर विष्णु चरण मलिक द्वारा किसानों को पेमेंट में हो रही देरी के बारे में बताने  पर तत्काल जोधपुर, एम.डी. को आर.टी. जी एस के माध्यम से 48 घंटे में भुगतान करने के निर्देश दिये।