COVID-19 updates: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 16 अप्रैल, 2020 तक कोविड-19 (COVID-19) के 735 मामले आए हैं इनमें 677 संक्रमित है और 57 ठीक हो चुके हैं तथा 11 लोगों की मौत हो गई है।
कोविड19 की (COVID-19) वेबसाइट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल तक 19,506 लोगों का कोरोना के लिए परीक्षण (Tested) किया जा चुका है।
आगरा में COVID-19 के सबसे अधिक 130 मामले सामने आए हैं।
भारत सरकार द्वारा 16 अप्रैल, 2020 को जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में जिले वार COVID-19 के मामले इस प्रकार हैं
बाराबंकी में 1
भदोही में 1
इटावा में 1
प्रयागराज में 1
शाहजहांपुर में 1
बदायूं में 2
हरदोई में 2
कौशांबी में 2
मिर्जापुर में 2
पीलीभीत में 2
रायबरेली में 2
बांदा में 3
कासगंज में 3
हाथरस में 4
जौनपुर में 4
खीरी में 4
मथुरा में 4
औरैया में 5
गाज़ीपुर में 5
आजमगढ़ में 6
बरेली में 6
महाराजगंज में 6
प्रतापगढ़ में 6
रामपुर में 6
संभल में 6
मुजफ्फरनगर 7
अमरोहा में 9
वाराणसी में 9
बुलंदशहर में 12
सीतापुर में 13
बागपत में 14
हापुड़ में 15
बस्ती में 16
कानपुर नगर में 18
मुरादाबाद में 21
शामली में 22
फिरोजाबाद में 25
गाजियाबाद में 27
सहारनपुर में 53
मेरठ में 65
लखनऊ में 75
गौतम बुद्ध नगर 82
आगरा में 150
और 8 लोग अन्य स्थानों के हैं।
उत्तर प्रदेश का नक्शा कोविड 19 (COVID 19) वेब साइट से साभार
Follow @JansamacharNews