नई दिल्ली, 04 मई। भारत का चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम (आईईवीपी) का आयोजन कर रहा है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना और विदेशी चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) को भारत की चुनावी प्रणाली और सर्वोत्तम प्रथाओं से परिचित कराना है।
इस कार्यक्रम में भूटान, मंगोलिया, ऑस्ट्रेलिया, मेडागास्कर, फिजी, किर्गिज गणराज्य, रूस, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया, सेशेल्स, कंबोडिया, नेपाल, फिलीपींस, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, जॉर्जिया, चिली, उज़्बेकिस्तान, मालदीव, पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया सहित 23 देशों के 75 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कार्यक्रम 4 मई को शुरू होगा और 9 मई, 2024 को समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू का भाषण शामिल होगा।
Follow @JansamacharNews