नई दिल्ली, 5 मई (जनसमा)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में 8 घंटे का सर्च अभियान समाप्त होगया। लगभग 20 गांवों में गुरूवार को सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर आतंकवाद निरोधक कार्रवाई के तहत आठ घंटे के खोज अभियान के बाद सैनिक वापस लौट गए।
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर में शोपियां जिले में अनेक स्थानों पर सुरक्षाबलों द्वारा बड़े पैमाने पर आतंकवाद निरोधक कार्रवाई किए जाने के बारे में गुरूवार को कहा था कि स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
Soldiers return back after a massive eight-hour search operation by security forces in around 20 villages of Jammu and Kashmir’s Shopian district ended on May 4, 2017. (Photo: IANS)
आकाशवाणी के अनुसार उन्होंने कहा कि आज कोई नया कॉम्बिंग ऑपरेशन नहीं हो रहा है रेगुलर अफेयर है। अबकी बार जो कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहा है वो इसलिए हो रहा है कि कुछ बैंक लूटे गए हैं। कुछ हमारे पुलिसकर्मी मारे गए हैं। सो इट इज जस्ट टू मेक श्योर दैट दी सिचुएशन इज ब्रॉट अंडर कंट्रोल दिज ऑपरेशन्स आर कैरीड आउट।
इस बीच जम्मू कश्मीर में शोपियां जिले में गुरूवार शाम आतंकवादी हमले में दो सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इमाम साहिब इलाके में आतंकवादियों ने सेना के दल पर गोलीबारी की। जवानों को ले जा रहा वाहन इसकी चपेट में आ गया। घायल सैनिकों की हालत गंभीर है।
Follow @JansamacharNews