जम्मू कश्मीर में नगर पालिकाओं और नगर निगमों के पहले चरण केचुनाव में जम्मू जिले में 153 वार्ड में हुए मतदान में शाम 4 बजे तक 63.8 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं राजौरी जिले में 59 वार्डों में 81 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शाम 4 बजे तक पुंछ जिले में 26, लेह में 13, कारगिल में 13, श्रीनगर में 3, कुपवाड़ा में 18, बारामूला में 15, बांदीपोरा में 16, बड़गाम में 1 तथा अनंतनाग के 4 वार्डों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
फोटो एआईआर के ट्विटर एकांउट से साभार
पहले चरण में 12 जिलों के 422 वार्डों में मतदान सोमवार सवेरे 7 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे समाप्त हो गया।
सबसे कम 3.4 प्रतिशत मतदान बांदीपोरा में हुआ।
Follow @JansamacharNews