Zika virus

मध्यप्रदेश में जीका वायरस के 85 सेम्पल पॉजीटिव पाये गये

मध्यप्रदेश में जीका वायरस बीमारी की जाँच के लिए  शनिवार तक भेजे गये 204 सेम्पल में से 85 सेम्पल  पॉजीटिव पाये गये हैं।

भोपाल जिले से भेजे गये 60 सेम्पल में से 29 पॉजीटिव आये हैं और इनमें से 5 गर्भवती महिलाओं के हैं।

जीका वायरस से प्रभावित इन 5 महिलाओं पर खास निगरानी रखी जा रही है। अभी तक की जानकारी के अनुसार भोपाल में कोई नया क्षेत्र प्रभावित होना नहीं पाया गया है

देश के जीका वायरस प्रभावित क्षेत्रों क्रमशः सीहोर जिले के आष्टा ब्लॉक के गोपालपुर, चिन्नोटा एवं हमीदखेड़ी ग्राम तथा विदिशा जिले के सिरोंज ब्लॉक के कल्याणपुर और बीरपुर ग्राम एवं भोपाल शहर के 18 वार्ड में सघन जीका सर्वेलेंस कार्रवाई की जा रही है।

सागर जिले में भी जीका वायरस का एक पॉजीटिव प्रकरण सामने आने पर वहाँ भी माइक्रो प्लान बनाकर 58 टीमों द्वारा गतिविधियाँ शुरू की जा चुकी है।

मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में प्रतिदिन बैठक कर समीक्षा करने और प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा को नष्ट करने के निर्देश दिये हैं।

केन्द्र सरकार की टीम ने भी राज्य सरकार की सहायता के लिये डॉ. रविन्द्रन की अध्यक्षता में प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर जीका वायरस की रोकथाम के लिये माइक्रो प्लान बनाया है।

प्लान के अंतर्गत जीका सर्वेलेंस के लिये भोपाल में 170, विदिशा सिरोंज में 40 एवं सीहोर में 15 टीमों द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगी तथा गर्भवती महिलाओं के सेम्पल लिये गये हैं।

प्र