रेस्तरां सेवा शुल्क हटाने के पक्ष में 89 फीसदी लोग : सर्वेक्षण
नई दिल्ली, 9 फरवरी | एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि 89 फीसदी लोग रेस्तरां द्वारा लगाए गए सेवा शुल्क को पूरी तरह से हटाए जाने के पक्ष में हैं। इस सर्वेक्षण को नागरिक कार्य मंच लोकलसर्किल्स ने किया है। इसमें 8,000 लोगों की प्रतिक्रिया ली गई। यह देश के 100 जिलों में किया गया और इसमें 66 फीसदी पुरुष और 34 फीसदी महिलाओं ने भाग लिया।
सर्वेक्षण में सिर्फ 8 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि सेवा शुल्क देना सही है, जबकि 3 फीसदी लोगों ने कोई राय नहीं दी।
इसमें सेवा शुल्क लगाने के तरीके पर भी सर्वेक्षण किया गया, इसमें 68 फीसदी लोगों ने कहा कि रेस्तरां को उपभोक्ताओं के लिए हां/नहीं विकल्प सेवा शुल्क के लिए देना चाहिए।
सर्वेक्षण के 500 विषम प्रतिक्रियाओं में सिर्फ 27 फीसदी ने कहा कि एक रेस्तरां द्वारा जो भी सेवा शुल्क लगाया जाता है उसे भुगतान करने में कोई दिक्कत नहीं है।
नई दिल्ली, 18 मार्च | जियो एक अप्रैल से अपनी मुफ्त सेवा बंद करने जा रही है और अब इसके ग्राहकों को शुल्क चुकाना होगा। लेकिन इसके बाद भी कंपनी के ज्यादा ग्राहक उसके साथ बने रहेंगे। ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन द्वारा किए गए शोध से यह जानकारी सामने आई है।…
नई दिल्ली, 28 अप्रैल | केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि आभूषण कारोबारियों को सोने पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क देना ही होगा। जेटली ने कहा कि यह शुल्क सिर्फ बड़े कारोबारियों के लिए ही है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई उत्पीड़न न हो। जेटली…
नई दिल्ली, 26 जुलाई | एक ताजा सर्वेक्षण में सामने आया है कि अधिकतर नागरिक चाहते हैं कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और अन्य शैक्षणिक बोर्डो द्वारा स्कूल का शुल्क बढ़ाए जाने पर निगरानी रखने के लिए एक नियामक संस्था हो। सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट 'लोकलसर्कल्स' द्वारा करवाए गए…