लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में Lok Sabha elections fourth phase 12 करोड़ 79 लाख से अधिक मतदाता 945 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
चौथे चरण के लिए शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया।
सोमवार 29 अप्रैल को नौ राज्यों के 71 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण Lok Sabha elections fourth phase में बिहार में 5, झारखंड में 3, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 17, ओडिशा में 6, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में 8 सीटें शामिल हैं।
अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र के कुलगाम जिले में भी इस चरण में वोट डाले जाएंगे।
राजस्थान
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में Lok Sabha elections fourth phase 25 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे ।शेष 12 संसदीय क्षेत्रों में 5वें चरण में 6 मई को वोट डाले जायेंगे।
चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए 115 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
उपलब्ध कराये गए डाटा के अऩुसार चौथे चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 25776993 है।
इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 13300801, महिला मतदाताओं की संख्या 12476052 तथा 140 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
चौथे चरण में चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 28182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
बिहार
चौथे चरण में 29 अप्रैल को बिहार के 5 संसदीय क्षेत्रों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (एससी), बेगूसराय और मुंगेर में होगा।
5 लोकसभा सीटों के लिए 20 निर्दलीयों और 3 महिलाओं समेत कुल 66 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इन 5 संसदीय क्षेत्रों में कुल 87,02,313 मतदाता हैं जिनमें से 46,35,071 पुरूष और 40,67,009 महिला तथा 233 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। राज्य में सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए कुल 8,834 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
झारखंड
चौथे चरण में झारखंड के चतरा, लोहरदगा और पलामू संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल, 2019 को वोट डाले जाएंगे।
चतरा (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4) एक सामान्य सीट है, जबकि लोहरदगा (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12) एक अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीट है और पलामू (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13) एक अनुसूचित जाति (एससी) सीट है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इन तीनों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 45,26,693 मतदाता हैं, जिनमें से 23,85,932 पुरुष मतदाता, 21,40,750 महिला मतदाता और 11 अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाता हैं।
झारखंड में चौथे चरण में 18-19 वर्ष के आयु समूह में कुल मिलाकर 76,835 मतदाता हैं।
आम चुनाव के चौथे चरण में एक रोचक तथ्य यह है कि चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कुल क्षेत्रफल (9163.58वर्ग किलोमीटर) की दृष्टि से झारखंड का सबसे बड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है।
Follow @JansamacharNews