भारत और चीन के बीच व्यापार को बढाने और प्रोडक्ट्स के लिए नये क्षेत्र तलाशने के उद्देश्य से चीन के फ़ुज़ियान प्रांत का एक व्यावसायिक प्रतिनिधि मण्डल भारत के दौरे पर है। फ़ूज़ौ, फ़ुज़ियान प्रांत की राजधानी है।
शुक्रवार को इस प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने होटल मेरिडियन में इण्डिया चाइना ट्रेड सेंटर के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और दुतरफा व्यापार संभावनाओं पर चर्चा की।
इण्डिया चाइना ट्रेड सेंटर की ओर से प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों का स्वागत करते हुए ट्रेड सेंटर के कार्यकारी अध्यक्ष वी के मिश्रा ने ट्रेड घाटे को कम करने के लिए भारत से निर्यात किये जाने वाले उत्पादों की चर्चा की।
फ़ुज़ियान प्रांत की डिजिटल मीटर और मापक यंत्र बनाने वाली एक प्रमुख कम्पनी ‘आॅल सन’ ने भारत में अपने उत्पाद के लिए मार्केट तलाशने पर जोर दिया। यह कम्पनी विद्युत परीक्षक, डिज़िटल मल्टीमीटर, एनालॉग मल्टीमीटर, क्लैंप मापी, वोल्टेज परीक्षक, मोटर वाहन उपकरण, पर्यावरण मीटर जैसे उत्पाद बनाती है।
प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व फ़ुज़ियान प्रांत के विज्ञान और तकनीकी विभाग के उप निदेशक डाॅ झू शी जू कर रहे थे।
Follow @JansamacharNews