Novel Coronavirus in Kerala

नोवल कोरोनावायरस के मरीज का एक मामला केरल में पता चला

नोवल कोरोनावायरस (novel coronavirus) के मरीज ( patient ) का एक मामला केरल (Kerala) में पता चला (detected)  है।

नोवल कोरोनावायरस (novel coronavirus) का मरीज एक छात्र (Student) है जो चीन के वुहान यूनिवर्सिटी (Wuhan University)  में पढ़ रहा था।

जांच में मरीज नोवल कोरोनावायरस  (novel coronavirus) के लिए सकारात्मक पाया गया है और उसे केरल (Kerala) में  अस्पताल में एक विशेष कक्ष में अलग  रखा गया है।

मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है।

समुद्री नाविकों को  सलाह

जहाजरानी मंत्रालय ने सभी भारतीय समुद्री नाविकों और जहाजों को उन क्षेत्रों के बंदरगाहों पर कॉल करते समय सावधानी बरतने को कहा है जहाँ नोवेल कोरोना वायरस (novel coronavirus)  के संक्रमण की सूचना है।

केन्द्र सरकार ने एक एडवाजरी जारी कर आज कहा है कि चीन में नोवेल कोरोना वायरस (novel coronavirus)  के प्रकोप के मद्देनजर नाविको  विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिश और स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह का पालन  करें।

सभी संबंधित संगठनों और नाविक संघों ने डब्ल्यूएचओ की सिफारिश और स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह का पालन करने  की सलाह दी है।