Cyclonic Storm

अदन की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘सागर’

अरब सागर के तटवर्ती राज्यों के मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले 48 घंटों के दौरान अदन की खाड़ी और पश्चिम मध्य तथा दक्षिण पश्चिम अरब सागर के आसपास के इलाकों में न जाएं।

मौसम विभाग का कहना है कि अदन की खाड़ी के ऊपर हवा के भारी दबाव ने चक्रवाती तूफान ‘सागर’ का रूप  ले लिया है।

अगले 12 घंटों में इसमें हल्की तेजी आयेगी। अगले 12 घंटों में इसके पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। अगले 24 घंटों में तूफान के पश्चिम-दक्षिणपश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज 17 मई, 2018 को भारतीय समय के अनुसार 0830 बजे अदन की खाड़ी के ऊपर अक्षांश 13.2o  उत्तर तथा देशांतर 48.7o  पूर्व अदन के निकट लगभग 400 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व (यमन) और सोकोत्रा द्वीप समूह के 560 किलोमीटर पश्चिम- उत्तर पश्चिम में चक्रवाती तूफान ‘सागर’ का रूप ले लिया।

अगले 24 घंटों के दौरान अदन की खाड़ी कवर करने वाले प्रणाली केंद्र के आसपास तथा पश्चिममध्य और दक्षिण–पश्चिम अरब सागर के आसपास के इलाकों में तेज समुद्री लहरें उठेंगी।