नई दिल्ली, 8 अप्रैल। बीबीसी’ (BBC) यानी ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी का कामकाज भारत में एक निजी कंपनी कलेक्टिव न्यूजरूम’ (Collective Newsroom) देखेगी। बीबीसी ने भारत में अपना न्यूजरूम प्रकाशन लाइसेंस कलेक्टिव न्यूजरूम को दे दिया है।
समाचार4मीडिया के अनुसार बीबीसी ने इस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 26% हिस्सेदारी के लिए भारत सरकार के पास आवेदन किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स मेँ कहा गया है कि कलेक्टिव न्यूज़रूम 10 अप्रैल से अपना कार्य शुरू करेगा। ‘बीबीसी’ की ओर से बीते साल 2023 से ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया था।
ऐसा समझा जाता है कि यह कदम आयकर विभाग द्वारा इसके कार्यालयों की तलाशी के एक साल बाद उठाया गया है।
कलेक्टिव न्यूज़रूम की स्थापना भारत में बीबीसी के चार सबसे वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा की गई है, जिनके पास पत्रकारिता और परिचालन का व्यापक अनुभव है।
कलेक्टिव न्यूज़रूम की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली और कई भारतीय शहरों में स्थित 250 से अधिक पत्रकारों के साथ, यह कंपनी सात भाषाओं में विशिष्ट, निष्पक्ष और विश्व स्तरीय सामग्री प्रदान करता है और बीबीसी अपनी भारतीय भाषा वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के लिए सामग्री का एकमात्र प्रदाता है।
इस कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपा झा और डिप्टी सीईओ और पत्रकारिता निदेशक मुकेश शर्मा हैं। इसके आलावा संजय मजूमदार पत्रकारिता के प्रबंध संपादक और उप निदेशक हैं तथा सारा हसन चीफ ऑपरेटिंग अफसर हैं। अन्य संस्थापक सदस्य हैं अतुल गर्ग,थंगावेल अप्पाची, किरण चहल, जीएस राममोहन अवं शशांक चौहान।
Image courtesy : Youtube
Follow @JansamacharNews