नई दिल्ली, 07 अप्रैल। राज्य सभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा को उखाड़ फैकने का आव्हान किया है।
संजय सिंह रविवार को यहां जंतर-मंतर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में एक दिवसीय उपवास के लिए एकत्र हुए जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि इसी तरह के उपवास देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ विदेशों में भी भारतीय समुदायों द्वारा किए जा रहे हैं। जिनमें बोस्टन में हार्वर्ड स्क्वायर, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर, न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर, कनाडा के टोरंटो, लंदन और मेलबर्न भी हैं।
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकर कलां में सामूहिक उपवास में शामिल हुए।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, उपाध्यक्ष राखी बिड़ला, मंत्री आतिशी, गोपाल राय और इमरान हुसैन सहित आप के कई वरिष्ठ नेता सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर दिन भर के ‘सामूहिक उपवास’ में शामिल हुए।
आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने आरोप लगाया कि दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी आप को खत्म करने की भाजपा की साजिश है ।
बता दें कि केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।
Follow @JansamacharNews