नई दिल्ली, 3 अप्रैल। आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया।
सिंह कथित शराब नीति घोटाले के मामले में बीते 6 महीने से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (2 अप्रैल) को उन्हें जमानत दे दी थी। कुछ कानूनी कार्यवाही के कारण उन्हें कल जेल से रिहा नहीं किया गया था।
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह ने कहा- यह जश्न का नहीं, संघर्ष का समय है. हमारी पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि जेल के ताले टूटेंगे और वह भी बाहर आएंगे।’
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने जेल से बाहर निकलते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की धर्म पत्नी श्रीमती सुनीता केजरीवाल से मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद लिया।
इससे पहले संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह जमानत की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं। रिहाई के लिए अदालत ने 2 लाख का मुचलका और इतनी ही रकम की जमानत मांगी। संजय सिंह की पत्नी ने 2 लाख रुपये का मुचलका भरा।
कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत के लिए तीन शर्तें रखी थीं. पहला- वह जेल से बाहर जाकर उत्पाद नीति मामले से जुड़ा कोई बयान नहीं देंगे। दूसरा- अपना पासपोर्ट सरेंडर कर देंगे। तीसरा अगर वह दिल्ली से बाहर जाते है तो जांच एजेंसी को उसकी लाइव लोकेशन बतानी होगी और साझा करनी होगी।
बता दें कि संजय के खिलाफ पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश में मामले दर्ज हैं। जेल व्यवस्था ने इन मामलों की स्टेटस रिपोर्ट भी ली है और अब यह स्पष्ट हो गया है कि तीन राज्यों में उनकी गिरफ्तारी का कोई वारंट नहीं है।
शत्रुघ्न सिन्हा
सुप्रीम कोर्ट द्वारा AAP नेता संजय सिंह को जमानत दिए जाने पर टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा “जिस तरह से ईडी के पास सुप्रीम कोर्ट के सामने देने के लिए कोई जवाब नहीं था, उससे पता चलता है कि संजय सिंह को बिना किसी सबूत के मामले में फंसाया गया था। मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया के लिए भी यही फैसला आएगा।”