आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) तीसरी बार दिल्ली में सत्ता पर लौट रही है। 11 फरवरी, 2020 को शाम सवा चार बजे तक आम आदमी पार्टी ने 7 सीटें जीत ली है जबकि भारतीय जनता पार्टी एक सीट जीतने में सफल रही है।
ताजा आँकड़ों के अनुसार 70 सदस्यीय विधानसभा में 63 सीटों पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आगे चल रही है, जबकि 5 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपनी पकड़ बनाये हुए हैं।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शाम 4 बजे तक 5 सीटें जीत ली है और उसके उम्मीदवार निरंतर जीत के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
पार्टी के उम्मीदवार आतिशी ने कालकाजी सीट जीत ली है।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी भाजपा उम्मीदवार से बहुत आगे हैं।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के अन्य नेता – मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा भी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं।
Follow @JansamacharNews