आप के मंत्री यदाकदा ही विदेश गए : जैन

नई दिल्ली, 7 सितम्बर | दिल्ली के गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री अन्य राज्यों के मंत्रियों की तुलना में कम ही विदेशी दौरे पर गए हैं। जैन ने संवाददाताओं से कहा, “अन्य सरकारों की तुलना में हमारे मंत्री कम विदेश दौरे किए हैं। विदेशी दौरे केवल तब किए गए हैं, जब उसकी जरूरत हुई, वह भी मंजूरी के साथ।”

फाइल फोटो:आईएएनएस 

उन्होंने आगे कहा कि निजी काम से दिल्ली का कोई मंत्री विदेश गया तो उसने उसके लिए अपना भुगतान किया।

जैन की यह टिप्पणी दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा राज्य सरकार से ब्योरा मांगे जाने के दो दिनों बाद आई है। जंग ने दिल्ली सरकार से मंत्रियों, उनके कर्मचारियों और अधिकारियों के विदेश दौरों का विस्तृत विवरण मांगा है।

मदर टेरेसा के संत अलंकरण समारोह में भाग लेने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन मंगलवार को दिल्ली वापस लौट आए।

गत साल फरवरी में मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद केजरीवाल का यह पहला विदेश दौरा था। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और गृहमंत्री सत्येंद्र जैन चार-चार बार विदेश दौरे पर जा चुके हैं।

–आईएएनएस