नई दिल्ली, 11 मई (जनसमा)। गुरूवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के संबंध में अपनी मांगों को लेकर निर्वाचन आयोग के बाहर प्रदर्शन किया।
इन कार्यकर्ताओं ने आयोग के खिलाफ नारे भी लगाए। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में ईवीएम से छेड़छाड़ के खिलाफ आवाज उठाई गई है।’’
गोपाल राय ने कहा कि हमारे विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि कैसे ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में ईवीएम जैसी दिखने वाली मशीन का प्रदर्शन कर यह सिद्ध करने की प्रयास किया कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है।
Follow @JansamacharNews