उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 दिसंबर 2023 गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों की मदद में विलंब और लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए। किसी पीड़ित की समस्या के समाधान में अगर कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाए।
Follow @JansamacharNews