मुंबई, 27 जुलाई | अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म ‘बुधिया सिंह : बोर्न टू रन’ के प्रचार के लिए रेडियो का सहारा लिया है और इस माध्यम की जमकर तारीफ की। एक बयान में कहा गया कि अभिनेता रेडियो सिटी के ‘गिस सिटी’ के सलीम-सुलेमान कांसर्ट का हिस्सा बने। यह फिल्म के प्रचार के लिए रेडियो सिटी 91.1 एफएम का लाइव कांसर्ट था। इसका प्रसारण शुक्रवार को होगा।
मनोज ने इसमें इस बात को भी साझा किया कि किस प्रकार फिल्म के लक्ष्य को संदेश के साथ साझा किया जा सकता है और किस प्रकार इसके लिए कंसर्ट का इस्तेमाल किया।
आगामी फिल्म ‘बुधिया सिंह : बोर्न टू रन’ में मनोज को बुधिया नामक बाल मैराथन धावक के कोच बिरंची दास के रूप में देखा जाएगा।
मनोज ने कहा, “पांच साल की उम्र में बुधिया 48 किलोमीटर मैराथन में भागा था और अब तक वह भागने के लिए ही जन्मे हैं। उसकी प्रतिभा ही उसका जुनून है।”
अभिनेता न केवल इसके लाइव कांसर्ट में शामिलल होंगे, बल्कि इस दौरान रेडियो जॉकी सलील से भी चर्चा करेंगे। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews