मुंबई, 29 जुलाई | दुनियाभर की यात्रा कर चुकीं और विभिन्न वैश्विक फिल्मों का हिस्सा रहीं अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी ने कहा है कि उन्होंने कभी नस्लवाद का सामना नहीं किया। फिल्म ‘अनइंडियन’ का प्रचार कर रहीं तनिष्ठा ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि कलाकार के नाते हमें हमेशा उन्हीं लोगों से मिलने-जुलने और बातचीत का मौका मिलता है, जो अधिक विकसित और सभ्य होते हैं। लिहाजा ईमादारी से कहूं तो मैंने कभी नस्लवाद का सामना नहीं किया।”
उन्होंने कहा, “उदाहरण के लिए मैंने अलग-अलग संस्कृतियों के साथ काम किया है। मैंने ऑस्ट्रेलियाई निर्देशकों, अमेरिकी निर्देशकों के साथ काम किया है। मैं सिर्फ उन्हीं लोगों से मिलती हूं, जो मुझे समझने की कोशिश करते हैं। सौभाग्य से मैंने कभी नस्लवाद का सामना नहीं किया है, इसलिए मुझे लगता है कि कलाकार के नाते यह सब किस तरह होना चाहिए और मेरे पास इस समुदाय (कलाकार) में होने का अवसर प्राप्त है।”
अनुपम शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी, सुप्रिया पाठक, आकाश खुराना और गुलशन ग्रोवर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews