सहयोगी बैंकों के विलय के बाद एसबीआई ने कामकाज शुरू किया

मुंबई, 03 अप्रैल (जनसमा)। पांच स्टेट बैंकों को मिला कर बनाया गया बैंक ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ या एसबीआई ने सोमवार से सामान्य कामकाज शुरू कर दिया।

एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अब एसबीआई के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ हो गई है और यह विश्व के शीर्ष 50 बैंकों की सूची में शामिल हो गया है।

जिन पांच सहयोगी बैंकों एसबीआई में विलय हुआ उनमें स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर शामिल हैं।

भट्टाचार्य के अनुसार यह सभी बैंक एसबीआई में मिलने के बाद एक इकाई की तरह कामकाज कर रहे हैं।

(फाइल फोटो)