नई दिल्ली, 1 फरवरी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आईयूएमएल सांसद ई. अहमद के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने देश की अथक सेवा की। मोदी ने ट्वीट किया, “वरिष्ठ नेता ई. अहमद के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उन्होंने देश की अथक सेवा की।”
मोदी के अनुसार, “ई. अहमद ने केरल की प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए। पश्चिम एशिया के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय थी।”
उन्होंने आगे लिखा, “मुस्लिम समुदाय के सशक्तिकरण के लिए ई. अहमद के सतत प्रयासों को याद किया जाएगा।”
अहमद को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ा था। वह संसद के केंद्रीय सभागार में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें शहर के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कई घंटों के इलाज के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका और देर रात उनका निधन हो गया।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ई.अहमद के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह वंचितों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। मुखर्जी ने ट्वीट कर उन्हें अपना दीर्घकालिक मित्र और सहकर्मी करार देते हुए कहा, “आईयूएमएल अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री एवं सासंद ई.अहमद के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
मुखर्जी ने कहा कि देश के प्रति अहमद की सेवा को लंबे समय तक याद किया जाएगा। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews