निर्यात

एआई और मशीन लर्निंग अर्थव्‍यवस्‍था में एक हजार अरब डॉलर का योगदान करेगा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) (AI)  और मशीन लर्निंग 2035 तक भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में एक हजार अरब डॉलर का योगदान करेगा।

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) आज 06 जनवरी, 2020 को नयी दिल्‍ली में नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (National Stock Exchange) परिसर में नॉलेज हब के उद्घाटन के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

उनहोंने कहा कि इस केन्‍द्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)के माध्‍यम से आर्थिक गतिविधियों के बारे में सीखने की सुविधा उपलब्‍ध करायी गई है। बैंको,वित्‍तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र (बीएफएसआई) को इससे काफी फायदा होगा।

उन्‍होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial Intelligence) का इस्‍तेमाल यह सुनिश्चित करेगा कि कौशल उन्‍नयन सस्‍ता और सुलभ है। यह ऐसे कार्यबल को तैयार करने में भी मदद करेगा जो भविष्‍य की आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्‍त होगा।

गोयल ने इस अवसर पर कहा कि हालांकि भारत वित्‍तीय क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल का दूसरा बड़ा केन्‍द्र बन चुका है लेकिन इस दिशा में अभी और बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

उन्‍होंने कहा कि एनएसई का यह नॉलेज हब वित्तीय सेवा उद्योग के लिए भविष्‍य में जरुरी  कौशल युक्‍त प्रतिभाओं को तैयार करने में शिक्षण संस्थानों की मदद करेगा। यह मोबाइल पर भी उपलब्ध कराया गया है।

File photo