भारत नाॅवेल कोरोनोवायरस (COVID 19) से ग्रस्त चीन के वुहान (Wuhan) शहर से भारतीय नागरिकों को निकालने (evacuate) गुरूवार को भारतीय वायु सेना का एक विमान ( military aircraft )चीन (China) भेजेगा।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force) के सी -17 विमान (C 17 Aircraft) से पड़ोसी देश चीन को इस संकट की स्थिति में सहयोग की दृष्टि से चिकित्सा संबंधी एक बड़ी खेप भेजी जा रही है।
इससे पहले, सरकार ने कोरोनावायरस के प्रकोप के शुरू होने के बाद एयर इंडिया के विमानों को भेजकर चीन से 640 भारतीयों को देश लाया गया था।
चीन से लाये गए सभी 406 लोग, जो दिल्ली में कैंप में रखा गया। के लिए नकारात्मक परीक्षण करने के बाद अपने घरों को चले गए। छह लोगों का एक परिवार आज सुबह शिविर से छुट्टी दे दी गई।
Follow @JansamacharNews