हैदराबाद , 20 जून। वायु सेना (Air Force) वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हालात को देखते हुए किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया (Air Chief Marshal RKS Bhadauria) ने आज हैदराबाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि वायु सेना युद्ध(War) की संभावना को नहीं देखती।
उन्होंने कहा कि वायुसेना (Air Force) ने संबंधित क्षेत्र में निगरानी समेत सभी आवश्यक उपाय किए हैं।
वायु सेना प्रमुख (Air Chief Marshal) ने कहा कि लद्दाख में शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।
File photo
वायु सेना प्रमुख (Air Chief Marshal)ने कहा कि इस बलिदान ने यह साबित किया है कि सेना देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सैन्य स्तर पर बातचीत के बाद हुए समझौते का चीन द्वारा स्पष्ट उल्लंघन करने के बावजूद गलवान घाटी में मौजूदा स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वायु सेना प्रमुख (Air Chief Marshal) ने स्पष्ट किया कि सेनायें किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए सक्षम हैं और उनकी उपयुक्त तैनाती की गई है।