नई दिल्ली, 17 अप्रैल । भारतीय वायु सेना के जवान नेपाल में धौलागिरि शिखर को फतेह करने का संकल्प लेकर 15 अप्रैल से 3 जून 2017 तक अभियान पर हैं। धौलागिरि शिखर दुनिया का सातवां सबसे बड़ा पर्वत है जो 8167 एम (26795 फीट) पर स्थित है और यह उन शिखरों में से एक है जिस पर पिछली बार 8000 मीटर से ऊपर चढ़ाई की गयी थी।
जीपी कैप्टन आर सी त्रिपाठी की अगुआई वाली 12 भारतीय वायुसेना पर्वतारोहियों की एक टीम शिखर पर चढ़ने का प्रयास करेगी। इससे पहले, 2005 में, भारतीय वायुसेना में माउंट एवरेस्ट की अपनी पहली चढ़ाई के दौरान विश्व के शीर्ष पर तिरंगा और भारतीय वायुसेना के ध्वज को फहराया था और फिर 2011 में महिला पर्वतारोहियों के साथ एवरेस्ट पर्वतारोहण के दौरान इतिहास बनाया था।
भारतीय वायु सेना अपने आदर्श वाक्य ‘टच द स्काई विद ग्लोरी’ की भावना को ध्यान में रखते हुए, इस पर्वत के शिखर पर राष्ट्रीय और भारतीय वायु सेना के ध्वज को फिर से फहराने के लिए तैयार है। इससे वायु योद्धाओं को विभिन्न परिचालन वातावरण का अनुभव प्राप्त होता है। इसका उद्देश्य भारतीय वायु सेना में पर्वतारोहण को बढ़ावा देना है और भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए भारतीय युवाओं को प्रेरित करना है।
Follow @JansamacharNews