राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं (150 years of Mahatma Gandhi) जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया रेडियो के समाचार सेवा प्रभाग (AIR News Services Division) (एनएसडी) द्वारा राष्ट्रपिता पर केन्द्रित एक कार्यक्रम का आयोजन किया और वक्ताओं ने महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और संदेशों पर चलने का संकल्प लिया।
वक्ताओं का कहना था कि महात्मा गांधी का जीवन दर्शन, उदात्त आदर्शों और मानवता के बुनियादी मूल्यों की याद दिलाता रहता है।
इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, आकाशवाणी की प्रधान महानिदेशक (Principal Director General) , सुश्री ईरा जोशी (Ira Joshi) ने इन-हाउस पत्रिका ‘आकाशवाणी समाचार भारती’ (Akasvani Samachar Bharti) के 8 वें संस्करण को जारी किया।
सुश्री ईरा जोशी ने कहा कि आकाशवाणी समाचार भारती का यह अंक महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के विचार — सेवा, समर्पण, स्वदेशी, स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता, सहयोग और स्वच्छता के प्रति समर्पित है।
उन्होंने वर्तमान समय में महात्मा गांधी के सिद्धांतों और इसके सार्वभौमिक अपील का पालन करने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और शहीदों पर अनेक धारावाहिक निर्मित करने वाले अनुभवी वृत्तचित्र निर्माता, निर्देशक और लेखक ब्रजेन्द्र रेही (Brijendra Rehi)ने गांधी जी के साथ आकाशवाणी की यादों को प्रतिबिंबित किया और गांधी केजीवन मूल्यों और विचारों की प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किए।
आकाशवाणी के अपर सचिव और पत्रिका के संपादक अतुल कुमार तिवारी (Atul Kumar Tiwari) ने महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) के जीवन के प्रसंगों का स्मरण करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का जीवन ही मानवता और विश्व शांति का संदेश है।
इस अवसर पर बापू के जीवन और उनके कार्यों पर आधारित एक ‘गांधी प्रश्नोत्तरी’ भी आयोजित की गई, जिसमें आकाशवाणी मुख्यालय के सदस्यों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई।
प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले 15 प्रतिभागियों को महानिदेशक ईरा जोशी ने पुरस्कार भी प्रदान किये।
कार्यक्रम को चिह्नित करने के लिए ब्यूरो ऑफ आउटरीच कम्युनिकेशन (Bureau of Outreach Communication) , बीओसी (BOC) द्वारा न्यू ब्रॉडकास्टिंग हाउस परिसर में गांधी जी की तस्वीरों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई ।
Follow @JansamacharNews