AirAsia

कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर फंसे भारतीयों के लिए एयरएशिया की उड़ानों को मंजूरी

कोरोनोवायरस (COVID-19) के प्रकोप के कारण कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) हवाई अड्डे पर फंसे भारतीयों की मदद के लिए सरकार ने दिल्ली, विजाग के लिए @airasia एयरएशिया की उड़ानों को मंजूरी दी। # COVID19

विदेश मंत्री (external affair ministe) डॉ एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) ने आज 18 मार्च को सवेरे ट्वीट कर कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर पारगमन (transit) में प्रतीक्षा कर रहे भारतीय छात्रों और अन्य यात्रियों की सराहना की ।

उन्होंने ट्वीट में जानकारी दी है कि इस मुश्किल समय में भारतीय विद्यार्थी और अन्य यात्री एयर एशिया की फ्लाइट (Air Asia flights ) से संपर्क करें।

डॉ एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) ने बताया कि हमने दिल्ली और विशाखापत्तनम के लिए एयरएशिया (AirAsia) की उड़ानों को मंजूरी दी है।

यात्रियों की सराहना करते हुए विदेश मंत्री (external affair ministe) डॉ एस जयशंकर (Dr S Jaishankar) ने कहा कि ये कठिन समय हैं और आपको सावधानियों को समझना चाहिए। कृपया एयरलाइन से संपर्क करें।