Aishwarya Roy

अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव

Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan with daughter

मुंबई, 12 जुलाई। ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और पति अभिषेक बच्चन Abhishek Bachchan) के बाद परीक्षण में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या को भी कोरोना से संक्रमित (corona positive) पाया गया है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को इस बात की पुष्टि की कि बच्चन निवास को एक नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया है।

जानकारी के अनुसार बच्चन परिवार (Bachchan family) के बाकी सदस्यों जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा और उनके बच्चों अगस्त्य और नव्या नवेली के कोरोना के परीक्षण नकारात्मक आए है।

हिन्दुस्थान समाचार के अनुसार  अमिताभ बच्चन के संपर्क में आने वाले तथा तीनों बंगलों प्रतीक्षा, जलसा व जनक के सभी कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की जा रही है। साथ ही मुंबई नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी तीनों बंगलों को सेनिटाइज कर रहे हैं।
शनिवार की रात तकरीबन 10 बजे खुद अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे।
महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि मुंबई नगर निगम की टीम अमिताभ बच्चन के तीनों बंगलों का सेनिटाइजेशन कर रही है।
हर बंगले में 8 कर्मचारी सेनिटाइजेशन के लिए लगाए गए हैं। इसके साथ ही तीनों बंगलों को पूरी तरह सील कर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। तीनों बंगलों में काम करने वाले कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन के तीनों बंगले जुहू में मुंबई नगर निगम के वेस्ट विभाग में हैं।
बच्चन के बंगले के आस-पास अब तक 3500 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसलिए यहां प्रशासन पूरी तरह सतर्कता से सेनिटाइजेशन का काम कर रहा है।

File photo