बलिया (उप्र), 02 मार्च (जनसमा)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के छठे चरण के चुनाव प्रचार में गुरुवार को बलिया के फेफना-रसड़ा में एक जनसभा में नोटबंदी के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरते हुए कहा, ‘‘जो अच्छे दिन की बात कर रहे थे उन्होंने सभी को लाइन में खड़ा कर दिया और हमारा सारा पैसा जमा कर लिया। अब तो कालेधन और भ्रष्टाचार का हिसाब दे दो।’’
जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद हुए अखिलेश ने कहा, ‘‘अभी तक जो हवा चल रही है वह आपके पक्ष में है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के मन की बात बहुत सुन ली। लेकिन अभी तक जनता उनके मन की कोई बात समझ नहीं पाई। हम तो यही कहते हैं कि बहुत हो गई मन की बात, कब करोगे काम की बात।’’’
अखिलेश ने भाजपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उत्तर प्रदेश में बिजली दी, सड़क दी और पुल भी बनाए लेकिन भाजपा ने कोई भी काम नहीं किया।”
सपा मुखिया ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जब वह बलिया में भाषण पढ़ रही थीं तो जनता उनका भाषण सुनने की जगह सो रही थी। वह कहती हैं कि अब वह पत्थर नहीं लगाएंगी, विकास करेंगी लेकिन उन पर कौन भरोसा करेगा जिसने जिन्दा रहते ही अपनी मूर्ति लगा ली हो।’’
अखिलेश ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने लैपटॉप भी दिया, स्मार्टफोन भी देने जा रहे हैं और अब पुलिस भर्ती को भी आसान करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अब पुलिस भर्ती की परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। आप दसवीं और बारहवीं के नम्बर ले आना और दौड़कर दिखा देना, जो सबसे आगे होगा वह पहले भर्ती हो जाएगा, किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ेगी।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एक लाख नौजवानों को नौकरी देने का इंतजाम करेंगे।
Follow @JansamacharNews