लखनऊ, 17 अगस्त (जस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि रक्षा बन्धन से पूर्व प्रदेश की करीब 90 हजार मेधावी छात्राओं को कन्या विद्या धन योजना के तहत 30-30 हजार रुपये का चेक वितरित किया जा चुका है। इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि से मेधावी छात्राओं को अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी।
अखिलेश बुधवार को यहां उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी के सभागार में आयोजित ‘कन्या विद्या धन वितरण-2016’ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे, जिसमें योजना के तहत जनपद लखनऊ के लिए इण्टरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कुल 2,023 मेधावी लाभार्थी छात्राओं में से 554 को चेक वितरित किया गया। शेष छात्राओं को एक अन्य कार्यक्रम में चेक वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री ने स्वयं 45 छात्राओं को चेक वितरित करते हुए कहा कि तत्कालीन समाजवादी सरकार के कार्यकाल में शुरु की गयी ‘कन्या विद्या धन योजना’ की धनराशि को वर्तमान राज्य सरकार ने 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने का काम किया है। आगामी वर्षाें में वित्तीय संसाधन को देखते हुए इस धनराशि में और अधिक बढ़ोत्तरी करने का प्रयास किया जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार से कन्या विद्या धन योजना के माध्यम से प्रदेश की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। उसी प्रकार से निःशुल्क लैपटॉप वितरित कर छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से उच्च शिक्षा के लिए सशक्त बनाया जा रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार की निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना को दुनिया की सबसे बड़ी निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना बताते हुए इसके आलोचकों की समझ पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि यह योजना आगामी वर्षाें में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था एवं ग्रामीण परिवेश को आमूल-चूल रूप से बदल देगी।
Follow @JansamacharNews