लखनऊ, 27 फरवरी। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोमवार को आरोप लगाया कि पांच वर्षो से गन्ना किसानों के साथ छल हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव इसका जवाब दें कि इसके लिए जवाबदेह कौन है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को अपने ‘आज का सवाल’ के तहत पूर्वाचल से जुड़े तमाम विषयों को लेकर उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को घेरा। भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूर्वाचल से जुड़े तीन सवाल पूछे।
साध्वी ने कहा, “मुख्यमंत्री गन्ना किसानों के साथ हुए छल का जवाब दें। पिछले पांच वर्षो में उप्र में पूर्वाचल में बंद हुई चीनी मिलों का जिम्मेदार कौन है?”
उन्होंने अखिलेश यादव से पूछा कि पूर्वाचल में रोजगार के विकास के लिए आपने क्या किया? यह भी पूछा कि पूर्वी उप्र से रोजगार के लिए हुए पलायन का जिम्मेदार कौन है?
साध्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी इन सवालों का जवाब दें। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews