सतर्क प्रधानमंत्री ने बड़े हादसे को टाल दिया

सनोसरा (जामनगर), 30 अगस्त | गुजरात में मंगलवार को पेयजल व सिंचाई परियोजना के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री की सतर्कता ने कई कैमरामैनों व छायाकारों की जान बचा ली। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने यह जानकारी दी। महत्वाकांक्षी साउनी परियोजना के उद्घाटन के बाद यहां एक कार्यक्रम के दौरान पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री बांध से पानी निकालने के लिए बटन दबाने के बाद अजी-3 बांध के पानी की धारा की ओर देख रहे थे।

पटेल ने कहा, “उन्होंने अचानक देखा कि कई कैमरामैन व छायाकार वहां बैठे हुए हैं, जहां से पानी गुजरेगा। कुछ समय बाद पानी की तेज धारा उन्हें बहा ले जा सकती है।”

कार्यक्रम को कैमरे में कैद करने में व्यस्त कैमरामैन व छायाकार इस बात से अनजान थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने इशारों में उन लोगों को वहां से हटने के लिए कहा और तत्काल वे वहां से हट गए।

पटेल ने कहा, “यदि प्रधानमंत्री ने उन्हें सतर्क नहीं किया होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।”

–आईएएनएस