जयपुर, 3 सितम्बर (जस)। राजस्थान की जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने आकाशवाणी समाचारों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में जन जागरूकता के लिए आकाशवाणी समाचारों की विशेष भूमिका है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि जल संरक्षण और लोक हित से जुड़े कार्यक्रमों में आकाशवाणी समाचारों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
माहेश्वरी शनिवार को आकाशवाणी जयपुर के क्षेत्रीय समाचार एकांश के 58वें स्थापना दिवस समारोह में बोल रहीं थी। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी की पहुंच आमजन तक है। यही वजह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ के लिए आकाशवाणी को ही चुना। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पानी की कमी एक बड़ी समस्या है, ऎसे में जल का संरक्षण ही इसका उपाय है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना और जल संरक्षण के उपायों के बारे में प्रचार प्रसार में मीडिया की अहम भूमिका है।
जलदाय मंत्री ने कहा कि लोक प्रसारक होने के नाते आकाशवाणी और आकाशवाणी के समाचारों ने इसमें महत्वपूर्ण काम किया है। जलदाय मंत्री ने सामुदायिक रेडियो के प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर लोगों को कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देने में सामुदायिक रेडियो बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
समारोह में मशहूर उद्घोषक जसदेव सिंह ने प्रसारण के क्षेत्र में काम कर रहे युवाओ से अपनी भाषा और उच्चारण पर ध्यान देने को कहा। कार्यक्रम में समाचार सेवा प्रभाग, आकाशवाणी, नई दिल्ली से आई अपर महानिदेशक वसुधा गुप्ता ने बताया की आकाशवाणी समाचार अब रेडियो के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है और इनसे लाखों की संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया की आकाशवाणी समाचार अपने सकारात्मक, विश्वसनीय और सटीक समाचारों के कारण लोगों के बीच अभी भी अपनी विश्वसनीयता बनाये हुए हैं। उन्होंने बताया कि आकाशवाणी समाचारों की वेबसाइट पर हर महीने साढे चार करोड़ लोग विजिट करते हैं।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय समाचार एकांश के अंश कालिक संवाददाताओं के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इस दौरान आकाशवाणी समाचारों से जुड़े समाचार वाचकों, संपादकों, संवाददाताओं और पूर्व अधिकारियों का अभिनन्दन भी किया गया।
Follow @JansamacharNews