दिल्ली की सभी सड़कें अक्टूबर 2018 तक चकाचक होजाएंगी या उन्हें पक्का बनाकर और मरम्मत आदि करके उन्हें सुगम बना दिया जाएगा। यह भरोसा केन्द्र सरकार ने दिलाया है।
केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली शहर की सभी सड़कों का कायाकल्प किया जाए जहां सड़कें कच्ची हैं उन्हें पक्का बनाया जाए। केन्द्र के निर्देशों के अनुसार यह काम अक्टूबर 2018 तक पूरा हो जाना चाहिए।
यह निर्णय पर्यावरण मंत्रालय की एक बैठक में गुरूवार को लिया गया। बैठक दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्रदूषण कम करने के उपायों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी।
बैठक में जानकारी दी गई कि सभी चार नगर निगमों ने बड़े स्तरों पर सड़कों का पक्कीकरण/कायाकल्प करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की है। यह फैसला लिया गया है कि यह काम अक्टूबर 2018 तक पूरा हो जाना चाहिए।
Follow @JansamacharNews