Allocation of Rs 11 crore in Private Society Public Participation Scheme in Gujarat

गुजरात में निजी सोसाइटी जन भागीदारी योजना में 11 करोड़ रु का आवंटन

अहमदाबाद, 18 जनवरी। गुजरात सरकार ने निजी सोसाइटी जन भागीदारी योजना में 6 नगरों के लिए 10.77 करोड़ रुपए के आवंटन को सैद्धांतिक स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नगरों में निवास करने वाले नागरिकों के ईज ऑफ लिविंग में वृद्धि करने के उद्देश्य से स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत निजी सोसाइटी जन भागीदारी योजना में 6 नगरों के लिए 10.77 करोड़ रुपए के आवंटन को सैद्धांतिक स्वीकृति दी है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में राज्य की स्थपाना के स्वर्णिम जयंती वर्ष पर तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के नगरों-महानगरों के योजनाबद्ध सर्वग्राही विकास एवं जन सुविधा के कार्यों के लिए स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना प्रारंभ कराई है।

इस स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के एक घटक के रूप में निजी सोसाइटी जन भागीदारी योजना वर्ष 2012 से कार्यरत है।

निजी सोसाइटी जन भागीदारी योजना अंतर्गत नगर पालिकाएँ तथा महानगर पालिकाएँ अपने क्षेत्र की निजी सोसाइटियों में सड़क, पेवर ब्लॉक, पानी की लाइन, गटर लाइन, स्ट्रीट लाइट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग तथा सोसाइटियों में कॉमन प्लॉट में पेवर ब्लॉक बिछाने आदि के कार्य कर सकती हैं।

इन कार्यों के लिए 70 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार की ओर से, 20 प्रतिशत योगदान सम्बद्ध निजी सोसाइटी एवं 10 प्रतिशत योगदान स्थानीय निकाय की ओर से आवंटित किया जाता है।