Mobile Phone

मोबाइल में पहले से मौजूद मालवेयर चुरा रहा आंकड़े

जेरूसलम, 13 मार्च | इजरायल की साइबर सुरक्षा कंपनी चेक पॉइंट ने एक मालवेयर का पता लगाया है, जो एंड्रॉयड आधारित उपकरण में पहले से मौजूद रहता है। पिछले हफ्ते कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यह पहले से डाले गए इस मालवेयर की पहचान 38 एंडॉयड उपकरणों में की गई। यह उपकरण बड़े दूर संचार कंपनी और बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनियों से संबंधित हैं।

कंपनी ने कहा, “दुर्भावनापूर्ण एप विक्रेता द्वारा प्रदान किए गए आधिकारिक रॉम का हिस्सा नहीं थे और इन्हें आपूर्ति श्रृंखला के साथ कहीं से जोड़ा गया था।”

उपकरण के रोम में जोड़े गए मालवेयर उपभोक्ताओं द्वारा नहीं हटाए जा सकते हैं।

चेक पॉइंट की शोध टीम ने पाया कि पहले से डाले गए मालवेयर में स्लोकर था। यह एक मोबाइल रैंसमवेयर है। इसमें एडवांस्ड एन्क्रिप्शन स्टैंडर्ड (एईएस) का इस्तेमाल होता है। यह उपकरण के सभी फाइलों को एन्क्रिप्ट करता है।

–आईएएनएस