श्रीनगर, 7 अगस्त | जम्मू एवं कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा, श्रावणी पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन के पर्व के साथ सम्पन्न होगई। महंत दीपेंद्र गिरी के नेतृत्व में पवित्र गुफा के अंदर विशेष पूजा और अन्य अनुष्ठान किए गए।
साधुओं और अन्य तीर्थयात्रियों सहित भक्तों के अंतिम बैच ने गुफा के अंदर लगभग दो घंटे पूजा की और इस साल के 40 दिवसीय यात्रा की परिणति के रूप में बर्फ से प्राकृतिक रूप से निर्मित लिंग के दर्शन किए।
रविवार शाम तक यात्रा के 39 दिनों के दौरान, 2 लाख 60 हजार तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किए। तीर्थयात्रा की शुरुआत 29 जून से हुई थी।
इससे पहले, महंत देपेंद्र गिरि की अगुवाई में भगवान शिव की पवित्र चांदी की छड़ी मुबारक को पारंपरिक तरीके से पहलगाम यात्रा मार्ग से पवित्र गुफा तक पहुंचाया गया।
इस साल यात्रा के दौरान 48 तीर्थयात्रियों ने अपनी जान गंवाई। इसमें 17 यात्री सड़क हादसे में और आठ आतंकवादी हमले में, जबकि 23 की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई।
बहु स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के अलावा, प्रशासन ने यात्रियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का ध्यान रखा।
Follow @JansamacharNews