न्यूयॉर्क, 22 फरवरी। अमेरिका में एक सप्ताह के भीतर 11 यहूदी सामुदायिक केंद्रों (जेसीसी) को बम से हमला करने की धमकी दी गई है। जेसीसी एसोसिएशन ने यह जानकारी दी है।
जांच के बाद पाया गया कि इन सभी धमकियों में कोई दम नहीं है। इस साल की शुरुआत के बाद से उत्तरी अमेरिका में अब तक टेलीफोन के जरिए ऐसी ही 69 बम हमलों की धमकी दी जा चुकी है।
उत्तरी अमेरिका की जेसीसी एसोसिएशन में रणनीतिक कार्यो से संबधित निदेशक डेविड पोजनर ने कहा, “हम इन धमकियों के पीछे छिपे यहूदी विरोधी रवैये और हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इन धमकियों के लगातार हस्तक्षेप से चिंतित हैं।”
समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, मिसौरी कब्रिस्तान में लगभग 170 यहूदी कब्रों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने इन धमकियों की निंदा करते हुए सोमवार रात ट्वीट किया, “अमेरिका एक ऐसा राष्ट्र है जो धार्मिक सहिष्णुता के सिद्धांत पर बनाया गया है। हमें अपने पूजा स्थलों और धार्मिक केंद्रों की जरूर रक्षा करनी चाहिए।” –आईएएनएस/सिन्हुआ
Follow @JansamacharNews