नई दिल्ली, 6 अगस्त| भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 27 अगस्त को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं। इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने और वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) विधेयक की रणनीति पर चर्चा होगी। पार्टी के एक नेता ने इस आशय की जानकारी देते हुए शुक्रवार को कहा,”पार्टी अध्यक्ष केंद्र सरकार की, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई गरीबी दूर करने और दूसरी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे।”
भाजपा नेता ने कहा कि इस बैठक के दौरान जीएसटी मुद्दा भी उठने की संभावना है।
भाजपा नेता ने कहा, “पार्टी अध्यक्ष राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अनुरोध करेंगे कि वे 122वें संविधान संशोधन विधेयक को राज्य विधानसभाओं में पारित कराएं, ताकि जीएसटी को समान रूप से लागू करने का रास्ता साफ हो जाए।”
शाह ने इससे पहले 23 अगस्त को राज्यों के कोर समूह के नेताओं की भी बैठक बुलाई है। इस बैठक में राज्य सरकारों और पार्टी संगठन के बीच बेहतर तालमेल का मुद्दा उठ सकता है।
इसके अलावा शाह राज्यों में संगठन के विस्तार से जुड़े इलाहाबाद बैठक में लिए गए फैसलों का भी जायजा लेंगे।
भाजपा गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, राजस्थान और हरियाणा सहित नौ राज्यों में सत्ता में हैं। इसके अलावा पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर में वह सत्ता में भागीदार है।
Follow @JansamacharNews