प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narenendra Modi) ने सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ (Super Cyclone Amphan) द्वारा मचाई गई भारी तबाही के दृश्य या मंजर को देखकर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में स्थिति के जल्द से जल्द सामान्य होने की मंगल-कामना की है।
प्रधानमंत्री ने अनेक ट्वीट में कहा है, ‘मेरी संवेदनाएं ओडिशा के लोगों के साथ हैं क्योंकि राज्य ने चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ के प्रतिकूल प्रभावों का सामना बड़ी बहादुरी से किया है।
प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारीगण जमीनी स्तर के कार्यों में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। मैं मंगल-कामना करता हूं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाए।
एनडीआरएफ की टीमें सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ (Super Cyclone Amphan) प्रभावित इलाकों में काम कर रही हैं।
शीर्ष अधिकारी स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सरकार के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं।
सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ (Super Cyclone Amphan) प्रभावित लोगों की मदद करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मैं चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ द्वारा पश्चिम बंगाल में मचाई गई तबाही के दृश्य देखता रहा हूं। इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता से खड़ा है।
राज्य के लोगों की अच्छी सेहत एवं खुशहाली की मंगल-कामना करता हूं। सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास निरंतर जारी हैं।
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि सुपर चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ से (Super Cyclone Amphan) अब तक 72 लोगों की मौत हो गई है।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 2- 2 लाख रु के मुआवजे की घोषणा की है।
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि पश्चिम बंगाल के एक जिले में 5,500 घर क्षतिग्रस्त हो गए।
ओडिशा में दो लोगों के मौत की सूचना मिली है।
एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा कि कोलकाता में 4 और अतिरिक्त टीमों को तैनात किया गया है। दो टीमें चेन्नई में राजली एयरबेस से और दूसरी 2 टीमें पुणे से भेजी गई हैं।
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने आज राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के ’चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की।
Follow @JansamacharNews