नई दिल्ली, 03 जून। इधर लोकसभा चुनाव खत्म और उधर देश की दो सबसे बड़ी दूध उत्पादक कंपनियों अमूल और मदर डेयरी ने अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा दी हैं। दोनों कंपनियों ने दूध के दामों में 2 – 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
इससे पहले अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है।
पिछले 15 महीनों में इनपुट लागत में वृद्धि के कारण मदर डेयरी ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की।
इससे पहले अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे. इसके ठीक 12 घंटे बाद मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी।
बढ़ी हुई कीमतें सोमवार, 3 जून 2024 से प्रभावी हैं। यह कीमत कंपनी के सभी दूध वेरिएंट और उन बाजारों में लागू की गई है जहां मदर डेयरी का परिचालन है।
कंपनी का कहना है कि पिछले 15 महीनों में बढ़ती इनपुट लागत के कारण उसे कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
इससे पहले दिसंबर 2022 में मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे। अमूल दूध की कीमतों में आखिरी बढ़ोतरी 3 फरवरी 2023 को हुई थी। उस वक्त एक लीटर अमूल गोल्ड दूध 64 रुपये में बिक रहा था। जबकि जून 2021 में फुल क्रीम दूध की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर थी।
अन्य प्रमुख दूध कंपनियां जैसे मदर डेयरी, गोवर्धन और नंदिनी ने भी दूध की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की है।
अब अमूल गोल्ड की कीमत रु. 64 लीटर से रु. 66 लीटर और अमूल टी स्पेशल की कीमत होगी रु. 62 से रु. 64 प्रति लीटर।
Follow @JansamacharNews