नई दिल्ली, 26 दिसंबर। इजराइल-हमास युद्ध के बीच दिल्ली फायर सर्विस को आज शाम करीब 6:00 बजे दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में इजराइल दूतावास के पीछे एक खाली प्लॉट पर विस्फोट होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को मंगलवार को नई दिल्ली में इजराइल दूतावास के पास विस्फोट की सूचना मिली। दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ कथित ‘विस्फोट’ स्थान की जांच कर रही है।
इज़राइल के विदेश मंत्रालय ने रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि नई दिल्ली दूतावास के आसपास कथित विस्फोट की जांच चल रही है और बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली सरकार इस मामले में भारतीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।